CG News: शराब बेचते पूर्व पार्षद गिरफ्तार, देखें विडियो

बिलासपुर | CG: रतनपुर पुलिस ने बीजेपी के एक पूर्व पार्षद को शराब बेचते हुए गिरफ़्तार किया है। दरअसल एसपी रजनेश सिंह ने नव वर्ष आगमन के पूर्व होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था।

जिसके बाद पुलिस ने रतनपुर बाईपास मेनरोड में जय ढाबा का संचालक ढाबा में शराब बेच रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जय ढाबा बाईपास मेनरोड में दबिश दी गई, पुलिस को देखकर ढाबा संचालक व वहाँ के कर्मचारियों के द्वारा शराब के बाटल को अपने ढाबा के बाहर फेंक दिया गया।

जिसे पुलिस द्वारा खोजकर ढाबा संचालक और बीजेपी के पूर्व पार्षद जयप्रकाश कश्यप के ऊपर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। इस दौरान ढाबा संचालक खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुये पुलिस के ऊपर धौंस जमा रहा था। ढाबा संचालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है , उसके बाद भी ढाबा संचालक राजनीति पकड़ होने के कारण पुलिस पर दबाव बनाता रहा है।

Video Player

Related News