रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से श्रमिकों से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। तमनार ब्लॉक में स्थित आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिंडाल्को कोल माइंस में काम कर रहे 100 से अधिक कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन ने अचानक नौकरी से निकाल दिया। आरोप है कि कर्मचारियों को न तो कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई स्पष्ट कारण बताया गया। कुछ कर्मचारियों को ब्लैकलिस्ट किए जाने की भी बात सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार, प्रभावित कर्मचारियों में कई ऐसे लोग शामिल हैं जो पिछले 15 से 20 वर्षों से कंपनी में सेवाएं दे रहे थे। इनमें से कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बेहद करीब थे। अचानक नौकरी छूटने से उनके सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
नौकरी से निकाले जाने के बाद कर्मचारियों और उनके परिवारों में भारी चिंता का माहौल है। बच्चों की पढ़ाई, परिवार के खर्च और भविष्य को लेकर वे मानसिक तनाव में हैं। इसी के चलते पीड़ित कर्मचारी जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की शिकायत की।
कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।