Cg news-मुस्लिम समाज के मुतवल्ली के कार्यकाल समाप्ति के बाद चुनाव समिति का गठन


समाज ने 10 सदस्यों की समिति का किया गठन


दिलीप गुप्ता
सरायपाली :-
,सरायपाली मुस्लिम समाज के मुतवल्ली का कार्यकाल समाप्त होने के बाद समाज द्वारा नए मुतवल्ली के चुनाव किये जाने हेतु 10 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है जो नाम प्रस्तावित कर अनुमोदन के लिए वक्फ बोर्ड को भेजेगा ।
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा सरायपाली मुस्लिम समाज के मुतवल्ली के चुनाव को वक्फ बोर्ड द्वारा विगत 25 अप्रैल 2025 को निरस्त कर दिया गया था ।। बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि पूर्व निर्वाचित मुतवल्ली का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, ऐसे में नियमों के अनुरूप नई चुनाव समिति गठित कर चुनाव करवाना आवश्यक है।
बोर्ड के इस निर्णय का आशिक हुसैन ,शाहबाज बेग ,शेख शमसुद्दीन , गुड्डा शाह आदि सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया था ।
इसी क्रम में मुस्लिम समाज सरायपाली की आम बैठक में सर्वसम्मति से एक 10 सदस्यी चुनाव समिति का गठन किया गया है। जिसमे सर्वसम्मति से समिति पदाधिकारियों का नाम वक्फ बोर्ड को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा । अनुमोदन के बाद नई समिति आगामी दिनों में पारदर्शी तरीके से मुतवल्ली चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराएगी।
समाजजनों का कहना है कि यह कदम समाज की एकजुटता और पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से नया मुतवल्ली चुना जा सकेगा।
ज्ञातव्य ह्यो कि वर्तमान मुतवल्ली का कार्यकसल 14 अगस्त 2025 को समाप्त हो चुका है । नए नाम हेतु मस्जिद परिसर में एक बैठक रख कर चुनाव समिति का गठन किया गया जिसमें शेख सिराज (अधिवक्ता) , हाजी रफीक मेमन ,मजहर उल्ला खान , रफीक खान (चुरु भाई) , मतहर अली (गुड्डु भाई) ,. मफाज बेग ,मुजाहिद खान , रहबर खान (शिक्षक) ,आफताब हुसैन (राजा भाई) तथा
हनीफ भाई मेमन को चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है । उक्त सूची नायब मुतवल्ली असफाक खान द्वारा जारी की गई ।
बोर्ड के इस निर्णय को आशिक हुसैन, शाह बान बेग शेख शमसुद्दीन, गुड्डा शाह इत्यादि जमात के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वागत योग्य कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *