सरायपाली महिला सशक्तिकरण का प्रमुख केंद्र
विधायक ने रखी रेल लाईन व लिंक रोड निर्माण की मांग
दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- “छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने लगभग सवा साल हो गए इन सवा सालों में हर क्षेत्र में प्रत्येक प्रकार के व प्रत्येक राज्य वासियों के लिए विभिन्न जनहित की योजनाओं का सफलतापूर्वक लाभ दिलाया गया है ।
विगत 12 दिसम्बर को राज्य के 13 लाख किसानों को सवा लाख करोड़ रुपये की राशि सम्मान निधि व 2 वर्षो का बोनस खातों में जमा की गई । वहीं छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश मे पहला ऐसा राज्य है जो विगत माह 7 – 8 फरवरी को 12 हजार करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि किसानों के खातों में जमा कराई गई ।”
जनपद परिसर में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुवे आगे कहा कि पूर्व सरकार ने 18 लाख गरीब परिवारों को आवास से वंचित रखा सरकार बनने के बाद 9 लाख 32 हजार आवासहीनों को आवास दिया गया । अयोध्या में रामलला मंदिर पर कहा कि हमारे प्रभु श्रीराम के 500 वर्षो के वनवास को समाप्त करते हुवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भव्य व आकर्षक मंदिर बनकर तैयार हो गया आज यह मंदिर देश का प्रमुख व सर्वाधिक दर्शन करने वाला तीर्थस्थल बन गया है ।रामलला के दर्शन हेतु सरकार द्वारा रामधाम योजना के तहत लाखो श्रद्धालुओं को दर्शन कराया गया तो वही महाकुंभ मेले के दौरान स्टाल लगाकर लाखो भक्तों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा किया गया था ।
वित्तमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि महतारी वंदन योजना का देश मे सर्वाधिक लाभान्वित महिलाएं छत्तीसगढ़ में हैं । प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ हमारी बहनों को नियमित मिल रहा है । सरायपाली की प्रशंसा करते हुवे उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण सरायपाली में दिखाई दे रहा है । पंच व पार्षद से लेकर जिला स्तर पर महिलाएं ही महिलाएं निर्वाचित हुए हैं व विधायक से लेकर अधिकारी तक भी महिलाएं ही हैं । लक्ष्मी जी व सरस्वती जी का वास जहां होगा वहां धन व वैभव की कमी नही होती । अंचल में निर्माण व विकास कार्यो की आवश्यकता को देखते हुवे 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की जा रही है ताकि आवश्यकता नुसार विकास कार्य कराया जा सके । जनहित व बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुवे बसना में 200 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति प्रदान की गई है । सरायपाली में पंजीयन विभाग में भ्रस्टाचार की लगातार मिल रही शिकायत पर हमने एसीबी से कार्यवाही करते हुवे सम्बंधित अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहांथो गिरफ्तार कराया था ।
वित्तमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में अब सभी प्रकार के चुनाव सम्पन्न हो गए है अब हमें चुनावी माहौल से हटकर शेष बजे वर्षो में सिर्फ क्षेत्र व राज्य के विकास में ध्यान देना है । इस शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय विधायक चातुरी नन्द ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुवे क्षेत्र के विकास के लिए वित्तमंत्री ओपी चौधरी की प्रशंसा करते हुवे कहा कि यह गौरव की बात है कि वित्तमंत्री रहते राज्य को वे ज्ञान से गति की ओर बेहतर तरीके से लेकर जा रहे हैं । मांगपत्र सौंपते हुवे अपने उदबोधन में कहा कि बेहतर यातायात व कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित रायपुर से संबलपुर नई रेलमार्ग निर्माण की प्रक्रिया चल रही है यह बेहद अहम परियोजना है इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर इसे आगे ले जाने पर जोर दिया । साथ ही नगर में बाहरी वाहनों के आवागमन को रोके जाने हेतु नगर के बाहर एक लिंक रोड निर्माण किये जाने की मांग की गई । यह लिंक रोड बैतारी से घंटेश्वरी मंदिर के पास निकालने का प्रस्ताव दिया गया । ज्ञातव्य हो कि इस लिंक रोड की मांग इस संवाददाता द्वारा पिछले 6-7 वर्षों की जा रही है जिसे विधायक चातुरी नन्द ने गंभीरता से लेते हुवे सार्थक पहल की है । महिलाओं को नगर में लोकल स्तर पर आवागमन को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुवे सिटी बस की मांग की गई । मुख्यमार्ग से अर्जुण्डा स्थित खाटू श्याम मंदिर व कर्राभौना से डीपापारा तक सड़क निर्माण , अधिवक्ताओं के लिए ई लायब्रेरी की सुविधा की मांग की गई ।
वित्तमंत्री द्वारा ई लायब्रेरी द्वारा 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई ।
Related News
सर्वप्रथम वित्तमंत्री के मंच आगमन पर वित्तमंत्री व विधायक का पुष्पों से स्वागत किया गया । इस बीच विभिन्न पदाधिकारीयो , नगरवासियो व ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि व आमंत्रित नेताओ का पुष्पहार से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित पूजा अर्चना के साथ किया गया ।
एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा सर्वप्रथम नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी हरिश्चन्द्र पटेल , जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मुकेश चौधरी , व शेष जनपद सदस्यों में मीना बसंत , कुंतीबाई दीवान , उषा तेजराम पटेल , आरती पटेल , गौरीबाई पटेल , दमयंती साहू , रतिराम चौहान , यशोदा नायक , रुसबो बरिहा , पूजा तिवारी ,जानकी बरिहा , दिनता कुमार , शिवानी सिदार , पद्मिनी भोई , सुमित्रा भोई , उषा लाल कुमार पटेल , बालमोती पटेल , गिरिजाशंकर मेहर , उद्धव नन्द , कुमोदिनी भोई , उद्धव भोई , राधिका नन्द व अनिता पटेल को शपथ दिलाई गई ।
वित्तमंत्री ओ पी चौधरी का प्रदेश भाजपा मंत्री कामता प्रसाद पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ नक्शा के अंदर वित्तमंत्री के रूप में उनके द्वारा हस्तलिखित बजट को दर्शाते हुवे एक फोटो फ्रेम सम्मान के रूप में भेंट किया गया । फोटो फ्रेम देखकर श्री चौधरी काफी सराहा व आभार व्यक्त किया ।