सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। परिवार का आरोप है कि उनकी काबिज जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे वे लंबे समय से परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार, संबंधित परिवार में कुल चार सदस्य हैं और सभी किसी न किसी रूप में शारीरिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय स्तर पर अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिला, जिसके बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे।
परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए और उनकी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोका जाए। इस घटनाक्रम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
प्रशासन का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी ।