CG News: गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनकर वरदान साबित हुआ डायल 112…

जांजगीरचांपा | CG: छत्तीसगढ़ में एक कहावत है,, जम्मो बर एक ठन नंबर डायल 112, आज यह कहावत छत्तीसगढ़ के कोसा-कांसा-कंचन की नगरी जांजगीर-चांपा सही साबित होते नजर आ रहा है, जहां डायल 112 की मदद से पीड़ित गर्भवती महिला की सही समय पर बचा ली गई जान, बता दे कि गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनकर वरदान साबित हुआ डायल 112, मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला और बच्चे की बचा ली गई जान, वाहन के अंदर ही हुआ डिलीवरी, महिला और उसके परिवार वालों ने डायल 112 की टीम को दिया धन्यवाद।

पूरा मामला कहीं और का नहीं बल्कि जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर स्थित नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले एक छोटे से ग्राम पंचायत गंगाजल का है जहां गर्भवती महिला किरण कश्यप को अचानक पेट में दर्द होने लगा इसके बाद परिजनों ने 108 और 102 की टीम को कॉल किया, मगर 108 और 102 की टीम मौके पर नहीं पहुंची।

Related News

जिसके बाद परिजनों ने 112 को सूचना दिया सूचना मिलते ही नवागढ़ 112 की टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले जा रहे थे इसी दौरान 112 वाहन में गर्भवती महिला ने एक नन्ही सी जान को जन्म दिया, इसके बाद 112 की टीम ने तत्काल मां और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया,, जहां मां और बच्चे दोनों सकुशल हैं।

Related News