कोंडागांव: कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकई नाले के समीप एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।