CG News: रोहिना में 38 वे कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किये जाने हेतु समिति की बैठक…

सरायपाली :- सरायपाली से लगे गांव रोहिना में युवा आजाद समिति की एक बैठक आगामी 26 जनवरी को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के 38 वन आयोजन हेतु समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया ।

युवा आजाद समिति रोहिना की इस बैठक में संरक्षक केशव सेठ व अध्यक्ष लोचन प्रसाद साहू के नेतृत्व में रखी गई । बैठक में समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2025 आयोजित करने का निर्णय लिया गया यह समिति कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये इस अंचल में अपनी अलग पहचान रखती है व इस समिति द्वारा लगातार 37वर्ष तक छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जा चुका है।

युवा आजाद समिति रोहिना के तत्वावधान में लगातार 38वें वर्ष के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसीय ,26 व 27 जनवरी 2025 को रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21001 रुपये व ट्राफी,द्वितीय 11001 रुपये व ट्राफी,तृतीय 7001 रुपये व ट्राफी चतुर्थ 5001 रुपये व ट्राफी रखा गया है। तथा
5 वां,6 वां,7 वां,8 वां पुरस्कार 1000 रुपये ,साथ ही बेस्ट आलराउंडर, बेस्ट रेडर,बेस्ट केचर का विशेष आकर्षक पुरस्कार रखा गया है।
इस कबड्डी खेल प्रतियोगिता को लेकर सरायपाली अंचल के खेलप्रेमियों में बड़ा उत्साह देखा जाता है व इस प्रतियोगिता के लिए इंतजार करते रहते हैं ।यह प्रतियोगिता विगत 37वषों से 26जनवरी को ही आयोजित होते आ रहा है।

Related News

इस वर्ष के प्रतियोगिता के नियमों में ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए एक बड़ा परिवर्तन किया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी ग्राम पंचायत के खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा होंगे।व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम दिवस उपस्थिति देना अनिवार्य होगा।

बैठक में प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये युवा आजाद समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को दायित्व सौंपा गया है।
आज के समिति के बैठक में भीष्मदेव टेकाम,महेंद्र साहू,शत्रुघ्न गोरियर,त्रिलोकेश सेठ,प्रभात सेठ,धनुर्जय मरकाम,राहुल सिदार,क्षेत्रपाल टेकाम,सुमित साहू,प्रकाश सेठ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Related News