CG NEWS : जान जोखिम में डालकर एक गांव से दूसरे गांव आना-जाना रहे बच्चे, बारिश में सबसे ज्यादा समस्या

@अशोक टंडन

बलौदाबाजार। बारिश के बाद 4 महीने तक जान जोखिम में डालकर नाव में बैठकर एक गांव से दूसरे गांव पार कर जाते हैं स्कूली बच्चे और ग्रामीण,, गांव के लोगों का कहना कि पुल बनना जरूरी है क्योंकि लगातार खतरा बना रहता है,, बलौदा बाजार जिले के इस गांव के लोगों को बरसात में आकर कितनी समस्या होती है।

 

 

बलौदा बाजार जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम भवरीद जहां पर जोक नदी है यानी कि भवरीद और मानाकोनी के बीच में जोंक नदी है। जब बरसात होती है तो जोंक नदी उफान पर रहती है और लोगों को स्कूली बच्चों को अपने गांव भवरीद से पढ़ाई करने के लिए और अपने जीविकोपार्जन के लिए मानकोनी नाव के सहारे से आना पड़ता है भवरीद गांव के लोगों की व्यावसायिक व्यापारिक का एकमात्र रास्ता है मानाकोनी से होकर जाना पड़ता है। और यहीं पर पुल या भी कोई घाट नहीं बना है.

 

जिससे बरसात के चार महीने तक गांव के लोगों को घूम कर पार करना पड़ता है या फिर पानी कम होने पर नाव में बैठकर आना पड़ता है। ऐसी ही स्थिति स्कूली बच्चों की है जो वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि स्कूली बच्चे किस तरह से जान जोखिम में डालकर नाव पर होकर स्कूल पहुंच रहे हैं और ग्रामीण भी अपने व्यापारिक व्यावसायिक काम के लिए इस पर आ रहे हैं हमारा काम है। प्रशासन को अवगत कराना अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इसको लेकर कैसी गुंजाइश करती है।