CG NEWS : शिक्षक नहीं होने चलते पढ़ाई से वंचित हो रहे बच्चे, भारतीय किसान संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन….

@प्रीतम दिवाकर

मुंगेली। भारतीय किसान संघ जिला मुंगेली द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं किसानों की विभिन्न आवश्यक मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से मुंगेली के ग्राम भालापुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला है। जिसमें अंग्रेजी भौतिकी,रसायन,जीवविज्ञान,राजनीति, इतिहास एवं वाणिज्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त है।

 

Related News

Read More : CG NEWS : एशिया के सबसे ऊंचे 120 फिट शिवलिंग का हुआ महाअभिषेक, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, देखें Video….

रिक्त शिक्षकों के पद के चलते बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अध्यापन व्यवस्था ठप है। छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो भालापुर में ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्रों की संख्या लगभग 550 है । जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालापुर को पीएम योजना में शामिल किया जाने समेत किसानों के हित के लिये नवागढ़ राज्य मार्ग से गाड़ामोड़ व्याहा मानिकपुर ,भालापुर, दुल्लापुर ,दामापुर होते हुए कबीरधाम (कवर्धा ) में जोड़ा जाने की मांग किया गया है।

 

 

Related News