कोरबा .श्री गजानंद साईं मंदिर द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395 जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू से पधारे भ्राता बालू भाई जी को अतिथि के रूप में आमंन्त्रित किया गया। साथ हीं कोरबा सेवाकेंद्र की संचालिका बी. के. रुक्मणि दीदी, बी. के. शेखर भाई, बी.के.श्याम राव, बी. के. डॉ.के.सि.देबनाथ भी उपस्थित रहे।
जयंती समारोह पर बी.के. बालू भाई ने शिवाजी महाराज जी की महिमा सुनाते हुए कहा की शत्रुओ को पराष्ठ करने वाले वह छत्रपति शिवाजी थे। जो कभी भी पीछे मूढ़ कर देखने वाले नहीं थे जिनका जीवन का सिद्धांत था की मुझे जीवन में कभी पराजय नही होना है, और जो हार ना मानने वाले थे। अंत में उन्होंने सभी को शिवरात्रि के लिए ब्रह्मकुमारिस कोरबा के विश्व सद्भावना भवन में आमंत्रित किया एवं द्वादाश्ज्योतिलिंग दर्शन के लिए भी सभी को 26 फरवरी को आमंत्रित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को रुक्मणि दीदी जी द्वारा पुष्पगुच भेट किया गया एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की गईं