CG News : शराब दुकान की खिड़की तोड़कर 20 पेटी शराब ले उड़े चोर…

CG News : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चोरों ने एक शराब दुकान में धावा बोलकर बड़ी चोरी की है। चोरों ने देर रात दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर 20 पेटी शराब चुरा ली। इस पूरी वारदात को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों ने कैद कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

CG News : बता दें कि घटना कोबिया क्षेत्र की एक देशी शराब दुकान में हुई। चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान की खिड़की तोड़ दी और अंदर घुस गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को शराब की पेटियां उठाते और भागते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, दुकान में लगे आधे कैमरे खराब होने के कारण पुलिस को स्पष्ट सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने में जुट गई है।

CG News : स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोरों ने बड़ी मात्रा में शराब लेकर भागने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर कानून के कठोर दंड दिया जाएगा।

Related News

Related News