CG News: गढ़िया पहाड़ में आगजनी, वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी

CG News : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित गढ़िया पहाड़ में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है। असामाजिक तत्वों ने पहाड़ी क्षेत्र में आग लगा दी, जिससे भारी मात्रा में धुआं उठने लगा और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

CG News : बता दें कि यह घटना कांकेर वन मंडल के गढ़िया पहाड़ में शुक्रवार सुबह हुई। आग लगने से पहाड़ी क्षेत्र में भयंकर धुआं फैल गया और कई पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह आग असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर लगाई है। वन विभाग की टीम फायर वॉचर के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि, पहाड़ी इलाके होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही हैं। वन अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए अतिरिक्त संसाधन और टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

CG News : स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई है और वन विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय से गढ़िया पहाड़ में बार-बार आग लगाई जा रही है, जिससे पर्यावरण और वन्यजीवों को भारी नुकसान हो रहा है। वन विभाग ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आग की वजह तथा दोषियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Related News

Related News