CG News : दुर्ग। जिले में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ग्राम ढौर में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला का शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था। महिला फेफड़े और शरीर मे अन्य जगह सिस्ट अर्थात गांठ बनने की बीमारी से पीड़ित थी।
CG News : बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर को रिसाली के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिसका इलाज भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में चल रहा था। अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के कुल 36 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 23 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं सात मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 मरीज रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
CG News : स्वाइन फ्लू के लक्षण-
स्वाइन फ्लू के लक्षण सर्दी से शुरू होती है। एक दो दिन सर्दी रहने के बाद हाथ, पैर में दर्द जैसा रहता है। इसके बाद बुखार होता है। गले में भी खरास रहती है। ठंड लगना और कमजोरी व इसके बाद खांसी ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे सांस लेने में समस्या आती है।