CG News: कभी भी हो सकती है अमित बघेल की गिरफ्तारी, दुर्ग में पुलिस ने दी दबिश

रायपुर। महापुरुषों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है। रविवार को पुलिस टीम उनके रायपुर स्थित घर पहुंची, लेकिन बघेल पीछे के रास्ते से फरार हो गए। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस ने रायपुर, दुर्ग और आसपास के जिलों में उनके ठिकानों पर दबिश दी है।

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के लिए राज्यभर में टीमें तैनात की गई हैं और कुछ टीमों को राज्य से बाहर भी भेजा गया है।

एसएसपी ने एक वीडियो संदेश में लोगों से शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है।

यह विवाद 26 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जब तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ी गई। इसके बाद बघेल ने कथित रूप से महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। घटना के बाद देश के चार से अधिक राज्यों में उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *