CG NEWS: तीर्थ दर्शन योजना के दुरुपयोग का आरोप, शिक्षिका के खिलाफ कलेक्टर और DEO से शिकायत

महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेमचा में पदस्थ व्याख्याता किरण पटेल पर योजना का अनुचित लाभ लेने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ नागरिक कल्याण समिति के सदस्य एवं पूर्व पार्षद पंकज साहू ने मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण, कलेक्टर महासमुंद और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 27 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच महासमुंद जिले से प्रयागराज, काशी विश्वनाथ और हनुमान मंदिर की यात्रा कराई गई थी। आरोप है कि इस यात्रा में अपात्र होते हुए भी किरण पटेल ने स्वयं, अपने पति पवन पटेल, मौसी गौरी बाई पटेल सहित अन्य रिश्तेदारों को शामिल कराया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि आवेदन के दौरान शिक्षिका ने स्वयं को बीपीएल श्रेणी का दर्शाते हुए और शासकीय सेवा में न होने का घोषणा पत्र देकर योजना का लाभ लिया, जबकि वे वर्तमान में शासकीय सेवा में कार्यरत हैं। नियमों के अनुसार शासकीय सेवक और 60 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति योजना के पात्र नहीं हैं।

पूर्व पार्षद ने इसे गंभीर कदाचार बताते हुए विभागीय जांच, निलंबन, सेवा से बर्खास्तगी और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *