CG News : झूठी शिकायत पर भूषण साहू के विरुद्ध होगी कार्यवाही

CG News :

CG News : झूठी शिकायत पर भूषण साहू के विरुद्ध होगी कार्यवाही

 

CG News : पिथौरा !  पिथौरा झूठ आरोप एवं सोशल मीडिया में छवि धूमिल करने की कोशिश पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत आवेदन किया गया पुरा मामला बतायें अनुसार बलराज नायडू पिताहनुमंतराव नायडू वार्ड नंबर 5 पिथौरा का निवासी वर्तमान में एपीएन न्यूज टीवी चौनल का जिला ब्यूरो चीफ एबलराजवम साधना न्यूज, IND24 न्यूज का स्ट्रिंगर (रिपोर्टर) तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर पत्रकार संगठन के वर्तमान जिला अध्यक्ष के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाले ढाबा मालिक भुषण साहू निवासी रामपुर ,पिथौरा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत आवेदन किया गया है !

उन्होंने अपने शिकायत आवेदन में बताया है मुझे पत्रकारिता के करते लगभग 15 वर्ष हो गए हैं मैंने समाज हित के लिए हर अच्छे एवम बुरे समाचार को प्रमुखता से उठाया है। मैं और मेरी टीम हमेशा से ही पुलिस मित्र की तरह सहयोगात्मक काम करती है। समाज में मेरी स्वच्छ छवि को धूमिल करने एवम झूठे केस में फसाने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है !

Related News

भूषण साहू द्वारा झूठी शिकायत्त करने का कारण अवैध शराब व देहव्यापार में संलिप्तता जिसकी मौखिक शिकायत बलराज नायडू के द्वारा पूर्व में की गई थी !

दो-तीन दिन पूर्व खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी खराब भोजन बेचा जा रहा है बी. के रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग द्वारा छापा मारकर सैंपल लिया गया अगर सैंपल फेल होता है तो होगी कार्रवाई !

Passenger bus accident : यात्री बस के पहाड़ी सड़क से गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत,कई घायल

CG News :   गौरतलब हो की भूषण साहू रामपुर का निवासी है भूषण का बड़ा भाई कुछ वर्ष पहले अवैध शराब के केस में जेल गया था जहां जेल में उसकी मृत्यु हो गयी थी।

 

Related News