CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना, ठेका श्रमिक की मौत

CG News: भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में 31 जनवरी को एक दुखद दुर्घटना घटी। रात करीब 09:30 बजे क्रेन नंबर 10 के माध्यम से एंगल 65 के बंडल को आंतरिक वैगन बीआरएनआई-04 पर लोड किया जा रहा था। लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक प्रकाश (54 वर्ष) पर गिर पड़ा। इस हादसे में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तत्काल उसे संयंत्र परिसर स्थित मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना संयंत्र के सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद संयंत्र प्रशासन ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की और घटना के कारणों की जांच के लिए उच्चाधिकारियों की समिति गठित की है।

Related News

Related News