बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 3 भाइयों ने एक पडोसी को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। तीनों भाइयों ने रक्षाबंधन के दिन वारदात को दिया अंजाम। 10 साल पहले पिता की हत्या के बदले में की हत्या। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर-दबोचा। एक भाई की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने आरोपी जीतेंद्र केंवट उसके भाई धर्मेंद्र केंवट और हेमंत केंवट की तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के बाहर घेराबंदी कर पुलिस ने हेमंत और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने मिलकर छतलाल को मार दिया है। दोनों ने जुर्म कुबूलते हुए कहा कि उन्होंने छतराम को अकेले पाकर उसे घेरा और फरसा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद से उसका भाई जितेंद्र केंवट फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।