CG News: 29 शिक्षकों पर गिरी गाज कारण बताओ नोटिस जारी…

जवाब प्रस्तुत करने दो दिन का समय नहीं तो होगी कार्रवाई-डीईओ

बीजापुर जिला: जिले में संचालित शासकीय विद्यालयों के शैक्षणिक व्यवस्था और सुचारू ढंग से संचालन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को शैक्षिक संकुल समन्वयक के निरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
नोटिस में कहा गया है कि विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यालय बंद पाया गया तथा आप अपने निर्धारित कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गए। आपकी इस अनुपस्थिति के कारण छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हुईं, जिससे उनकी शैक्षिक प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। साथ ही, विद्यालय बंद रहने से छात्रों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है, जिससे कोई अप्रिय घटना, दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (क) एवं (ग) के विपरीत है तथा कदाचरण की श्रेणी में आता है। क्यो न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाये। अतः आप इस संबंध में अपना लिखित जवाब, पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर समय शाम 04:00 बजे के पश्चात स्वयं अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। आपका जवाब समाधान कारक अथवा समय सीमा में नही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

इन्हें जारी हुआ नोटिस
ईश्वरी चापड़ी प्र.अध्यापक, संध्या मरावी सहा. शिक्षक सीबीएसई प्रा.शा. पेदाकावली, रमेश जुमड़े प्र.अ., नवीन मट्टी प्रा शा मिड़ते, रमैया यालम सहा.शि. एलबी. प्रा.शा. कुड़ियाम पारा पेदाकोड़ेपाल, विजय लक्ष्मी कुर्रे प्र.अ., राकेश पुजारी सहा. शि. एलबी, प्रीति तिग्गा प्र. शाला पेदाकोड़ेपाल, पुष्पलता कार्तिकेय प्र.अ. फूलबाई बैग सहा.शि. प्राथमिक शाला इटपाल, अर्पणा कुमार सहा.शि. एलबी बीजापुर, भारती नेताम सहा शिक्षक बालक आश्रम शाला गोंगला, प्रमिला मोरला प्र.अ., रामगोपाल मांझी शिक्षक एलबी, साहिन परवीन शिक्षक एलबी,आराधना दुर्गम शिक्षक एलबी मा. शाला इटपाल, रुकमणि भोयर प्र.अ., तुलसी राना सहा.शि. एलबी प्र.शा. मूसालूर, भीमा चेपा प्र.अ., बसंत कुमार शिक्षक प्र.शा. डोंगरी पारा मूसालूर, वेंकटेश्वर गुरला प्र.अ. प्राथमिक शाला भोगमगुड़ा, शैलेन्द्र वाचम सहायक शिक्षक एलबी प्रा. शाला सरपंच पारा चेरपाल, अलमा संगा प्र.अ., गोपाल कृष्ण पांडे सहायक शिक्षक एलबी, गजेंद्र कुमार सहा. शिक्षक प्राथमिक शाला रेंगानार, गन्नूराम वटी प्र.अ. पोटा केबिन नेमेड, बीआर अमांद प्र.अ., तरुण सेमल शिक्षक एलबी, सीएच रामाराव शिक्षक एलबी और राजेश कुमार शाह शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला चेरपाल शामिल हैं।

Related News

Related News