Cg news- जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव सहित 25 सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

राजस्व मंत्री सहित जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

अरविंद मिश्रा
बलौदाबाजार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद आज जनपद पंचायत बलौदा बाजार में शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। नवनियुक्त अध्यक्ष सुलोचना यादव, सहित उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा सहित 25 सदस्यों ने शपथग्रहण किया जिसमें 15 महिला सदस्य है और 10 पुरूष सदस्य।

Related News

इस शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधायक कसडोल, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा , प्रमोद शर्मा , जिला पंचायत की नवनियुक्त अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जनपद पंचायत सीईओ एफ सी पटेल ने अध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने कक्ष में भगवान कृष्ण की पूजा पाठ कर अध्यक्ष का दायित्व सम्हाला।

नागरिकों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भाजपा के एक साल के कार्यकाल का परिणाम है और जनता भाजपा के कार्यो को देख आज नगरपालिका, पंचायत, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायत में भाजपा के उम्मीदवार को जिताकर भेजी है और जिस विश्वास और विकास की उम्मीद को लेकर जनता ने पद पर बिठाया है विकास में कमी नहीं होगी। पूरे प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं यह भाजपा के एक वर्ष के कार्यकाल को बताता है कि विकास हो रहा है। नवनियुक्त अध्यक्ष सुलोचना यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने दुसरी बार मुझपर और भाजपा पर विश्वास की मुहर लगाई है पूरे क्षेत्र का विकास होगा शासन की प्रत्येक योजना नागरिकों तक पहुंचेगी। और पूरे जनपद क्षेत्र का विकास होगा मैं सभी को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझे इस पद पर बिठाया।

Related News