CG News: बच्चों के बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट लाने के लिए 22 अफसर करेंगे मॉनिटरिंग

रायपुर। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 राज्य स्तरीय अफसरों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अफसर अपने-अपने आबंटित जिलों में जाकर अधिकारियों की बैठक करेंगे और स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आंकलन करेंगे।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सुधार लाने के लिए विभाग ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के पिछले वर्ष के परिणामों के आधार पर विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत:

  • हर माह यूनिट टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
  • बच्चों को ब्लू प्रिंट के माध्यम से परीक्षा पैटर्न से अवगत कराया जाएगा।
  • कमजोर छात्रों के लिए मेंटर शिक्षकों की नियुक्ति कर उन्हें समूह बनाकर जिम्मेदारी दी जाएगी।
  • बच्चों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
  • छमाही परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक दूसरे स्कूलों में और वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन दूसरे विकासखंडों में कराया जाएगा।
  • हैंडराइटिंग और होमवर्क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

संचालनालय के अनुसार, सभी अफसर 20 नवंबर तक निरीक्षण प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय में प्रस्तुत करेंगे।

अफसरों का जिलों में आबंटन इस प्रकार है:

  • संयुक्त संचालक किशोर कुमार – जगदलपुर, बीजापुर
  • उप संचालक आशुतोष चावरे – बालोद, गरियाबंद
  • राकेश पांडेय – बलरामपुर, जशपुर
  • हेमंत उपाध्याय – सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती
  • आर.एल. ठाकुर – कवर्धा, दुर्ग
  • अशोक नारायण बंजारा – बिलासपुर, रायगढ़
  • बनवारी देवांगन – कोरिया, एमसीबी
  • आनंद सारस्वत – कांकेर
  • राजेश सिंह – सुकमा, नारायणपुर
  • डी.के. कौशिक – दंतेवाड़ा, राजनांदगांव
  • सहायक संचालक महेश नायक – महासमुंद, रायपुर
  • हरिश्चंद्र दिलावर – मुंगेली
  • अमरदास कुर्रे – धमतरी
  • लवकुमार साहू – बेमेतरा
  • आदित्य पाटनवार – गौरेला-पेंड्रा मरवाही
  • रामजी पाल – कोरबा
  • सतीश नायर – जांजगीर-चांपा
  • श्रीमती इंदिरा गांधी – बलौदाबाजार
  • बजरंग प्रजापति – केसीजी, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
  • ओमप्रकाश देवांगन – कोण्डागांव
  • प्रकाशचंद्र मिश्र – सूरजपुर
  • अखिलेश तिवारी – अंबिकापुर

यह मॉनिटरिंग योजना यह सुनिश्चित करेगी कि स्कूल शिक्षा विभाग की रणनीतियाँ फील्ड में प्रभावी रूप से लागू हों और बच्चों के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *