CG liquor scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में 18 आबकारी अधिकारियों को नोटिस…

Naxal movement :
अधिकारियो को नोटिस जारी कर जवाब के लिए तलब किया है। जिन अफसरों को तलब किया गया है उनमें सोनल नेताम जिला आबकारी अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, नीतु नेतानी ठाकुर आबकारी आयुक्त, मंजूश्री कसेर उपमहाप्रबंधक, नवीन प्रताप तोमर आयुक्त, रामकृष्ण मिश्रा उपायुक्त, अरविंद कुमार पाटले आबकारी आयुक्त, अनिमेष नेताम उपायुक्त आबकारी शामिल हैं।
CG liquor scam: इनके नितीन खंडूजा जिला आबकारी गरियाबंद, जनार्दन कौरव आबकारी आयुक्त, नोहर सिंह ठाकुर उपायुक्त, जीपीएस. दर्दी, मोहित कुमार जायसवाल जिला आबकारी महासमुंद, प्रमोद कुमार नेताम गरियाबंद, विजय सेन शर्मा उपायुक्त, विकास कुमार गोस्वामी उपायुक्त, इकबाल खान जिला आबकारी दंतेवाड़ा, सौरभ बख्सी आयुक्त, दिनकर वासनिक आबकारी आयुक्त को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
CG liquor scam: इन सभी आबकारी अफसरों को अपराध क्रमांक 4/2024 धारा 7, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संसोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 384 एवं 120 बी भादवि में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

Related News