रायपुर : छत्तीसगढ़ में 3,200 करोड़ रुपये के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. गुरुवार को ईडी की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए दुर्ग के मूल निवासी एक बड़े होटल और शराब कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी.
दिल्ली निवास और रायपुर के होटल में छापे
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने कारोबारी के दिल्ली स्थित निवास और रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित एक बड़े होटल में छापा मारा. बताया जा रहा है कि इस होटल का संचालन कारोबारी के परिवार के लोग कर रहे हैं. हालांकि ईडी की ओर से अब तक कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
दिल्ली शिफ्ट हुआ कारोबारी, कई कारोबारों से जुड़ा
जानकारी के अनुसार, जिस कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, वह पारिवारिक विवाद के बाद संपत्ति के बंटवारे में मिली हिस्सेदारी के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गया था. उसके कई रेलवे स्टेशनों पर रेस्टोरेंट हैं और बोतलबंद पानी का कारोबार भी चलता है. ईडी ने यह कार्रवाई उन दस्तावेजों के आधार पर की, जो पहले की छापेमारी में मिले थे. फिलहाल जांच जारी है.