CG Latest News : टूटने की कगार पर गलगलाडीह मेन रोड़, जल्द मरम्मत करवाने की जरूरत

CG Latest News :

CG Latest News : भारी वर्षा से मुख्य नहर हो रही क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड नहर की जल्द मरम्मत करवाने की जरूरत

CG Latest News : जैजैपुर/ जैजैपुर के मुख्य नहर की पार को क्षतिग्रस्त होते जा रहे है अगर समय रहते शासन प्रशासन ध्यान नही दिया तो मुख्य नहर की पार टूटने की कगार पर है शासन प्रशासन ने करोड़ो रूपये खर्च कर माइनर नहर की मरम्मत करवाया गया है और कुछ जगह प्रगति पर भी है लेकिन मुख्य नहर की ओर विभाग की नजर नही पड़ी हुई है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है एक सप्ताह बीत भी गया लेकिन अभी तक उसकी मरम्मत का कोई प्रयास नहीं किया गया है। इसके चलते किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा है।

भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड नहर की जल्द मरम्मत करवाने की अति आवश्यकता है जल्द नहर फिर से ठीक नहीं होती है तो उनकी धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच जाएगी। नहर को क्षतिग्रस्त हुए एक सप्ताह बीत भी गया लेकिन अभी तक उसकी मरम्मत का कोई प्रयास नहीं किया गया है। इसके चलते किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा है।

किसानों को चिंता सता रही है कि अगर जल्द ही नहर फिर से ठीक नहीं होती है तो उनकी धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच जाएगी। किसान डर के साए में जी रहे हैं कि धान की फसल तो उन्होंने लगा दी है पिछली बार तो कुदरती आपदा की भेंट चढ़ गई थी फसल और अब नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण लग रहा है कि उन्हें इस बार फसल सिंचाई के लिए पानी के भी लाले पड़ जाएंगे।

किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले कि किसान सड़कों पर उतरकर कोई आंदोलन शुरू करें इसलिए सरकार को तुरंत जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त हुई नहर को ठीक कराने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द नहर में पानी की सप्लाई बहाल हो सके।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नहर को बनाने के लिए काम शुरू नहीं होता है तो क्षेत्र के किसान उनकी अगुवाई में सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की संभावना है।

तत्कालिक मरम्मत नही हुई तो सतनाम भवन में पानी भराव और गलगलाडीह मेन रोड़ टूटने की कगार पर

NMDC Kirandul : एनएमडीसी किरंदुल द्वारा ग्राम समलवार व आश्रित गांवो में वितरण किये गये सामाग्री

आपको बता दे कि मुख्य नहर जिस जगह पर क्षतिग्रस्त होते जा रहा है वहाँ पर दायीं ओर गलगलाडीह पहुँच मार्ग की मुख्य सड़क है और बायीं ओर सतनाम भवन और मकान है और मुख्य नहर अंदर ग्राउंड की ओर से क्षतिग्रस्त होते जा रहा है अगर समय रहते शासन प्रशासन ध्यान नही दिए तो नवनिर्मित सड़क की आवागमन में असुविधा हो सकती है और नहर की पानी फसल की ओर बह जाने लगेगी जिससे किसानों को भारी नुकसान की सामना करना पड़ेगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU