CG Latest News बैंड बाजा के साथ सराईपाली ग्राम के लोगों के द्वारा प्लांट के विस्तार का समर्थन करने आए कंपनी के डायरेक्टर का फूल माला से किया भव्य स्वागत! देखिये Video

CG Latest News

अनिता गर्ग

CG Latest News ग्रामीणों में काफी उत्साह की लहर

CG Latest News तमनार/सराईपाली : 2 नवंबर को रुपाणा धाम स्टील प्लांट कि प्रतिवर्ष 120000 टन क्षमता है, जो अब बढ़कर 648000 टन प्रतिवर्ष प्रस्तावित है जिसके लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया । जिसमें तमनार के सराईपाली में औद्योगिक विस्तार के लिए जनसुनवाई की गई। जिसमें प्लांट के लगभग १२ किलोमीटर दूरी में जनसुनवाई के पूर्व क्षेत्र के सभी ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि और बुद्धि जीव युवाओं को सूचित व अपील किया गया, कि २ नवंबर को बंजारी मंदिर तराई माल में आयोजित होने वाली रुपाणा धाम स्टील एवं पावर लिमिटेड के औद्योगिक करण विस्तार की जनसुनवाई की जाएगी ।

CG Latest News क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों ने जनसुनवाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और औद्योगिक प्लांट विस्तार को लेकर सराईपाली गांव के ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कंपनी के डायरेक्टर चेयरमैन श्री हरबिलास अग्रवाल का बैंड बाजा और फूलों से भव्य स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया।

CG Latest News आज की जनसुनवाई प्रदूषण और मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगो का 5% ही विरोध रहा और 95% समर्थन मिला ग्रामीणों में बहुत ही उत्साह की लहर देखी गई। उनके क्षेत्र में औद्योगिक कंपनी का विस्तार होते देख कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा की यह कंपनी ऐसी है जहां कभी भी जरूरत पड़ने पर क्षेत्रवासियों के सहयोग, गरीब कन्याओं का विवाह और अन्य सेवाओं के लिए के लिए हरदम तत्पर रहती हैं। और उद्योग का विस्तार होने से रोजगार आसार भी बढ़ गया है । और आसपास के छोटे दुकानदार और व्यापारियों ने भी जनसुनवाई का पुरजोर समर्थन किया।

CG Latest News उन्होंने कहा उद्योग के विस्तार से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और उनका हाथ मजबूत होगा और उनका दुकानदारी और व्यापार भी मजबूत होगा। कुछ गायत्री परिवार की महिलाओं के द्वारा रुपाणा धाम इस्पात का आभार प्रकट किया गया ,उन्हें जब भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होती है पूजा या जनसेवा के लिए उन्हें पूरा सहयोग दिया जाता है। इसलिए हर किसी के चेहरे में मुस्कान देखा गया रुपाणा धाम इस्पात कंपनी की विस्तार को लेकर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU