CG Government School Education Department : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया में पालक-शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

CG Government School Education Department :

CG Government School Education Department : पालक-शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

 

CG Government School Education Department : खरसिया- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के शारीरिक-मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में संकुल स्तर पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

 

शिक्षकों ने भी बताया कि, मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं

CG Government School Education Department :  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा और संस्कार देने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक-पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बच्चों के साथ पालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पालकों ने अपनी समस्या और सुझाव शिक्षकों को बताया। शिक्षकों ने भी बताया कि, मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शाला विकाश समिति के अध्यक्ष अवधनारायण सोनी (बंटी)ने कहा कि पालक एवँ शिक्षक मेगा बैठक कर सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है निश्चित ही ऐसी बैठकों से पालको के बीच मे सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूकता आएगी एवँ संख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। कार्यक्रम को मंजु ठाकुर ने भी संबोधित किया,

शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों पर हुई चर्चा

इस मेगा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 बिंदु पर हुई चर्चा12 बिंदु जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या , बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों ने कहा कि हम आपस मे मिलकर बच्चों का बेहतर भविष्य के लिए योजना बनाएंगे।

Mega Parent-Teacher Confluence : शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेगा पालक-शिक्षक संगम का सफल आयोजन
CG Government School Education Department :  कार्यक्रम में सतीश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष,रतन अग्रवाल,डॉ श्रवण श्रीवानी,दीपक अग्रवाल,शशि राठौर,संजय गुप्ता,मंजू ठाकुर,बी ई ओ देवांगन ,आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या, सहित अनेक शिक्षिका,शिक्षक,पालकगण उपस्थित थे।