CG Crime : यूट्यूब बना चोर का गुरु, चोरी के गहनों को पिघलाकर बेचने की सीखी तकनीक , पुलिस ने ऐसे पकड़ा…

CG Crime : राजनांदगांव। सोशल मीडिया और तकनीक न केवल आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, बल्कि अपराधियों के लिए भी यह एक नया रास्ता बन चुकी है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक शातिर चोर ने यूट्यूब से चोरी किए गए गहनों को पिघलाने और बेचने का तरीका सीखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी योजना को नाकाम कर दिया।

CG Crime : बता दें कि आरोपी रवि साहू, जो पहले भी सात बार जेल जा चुका था, हाल ही में जेल से बाहर आया था और उसने चोरी की नई वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। 22 नवंबर 2024 को एक शादी समारोह से सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने संदिग्ध रवि साहू की पहचान की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि चोरी के आभूषणों को बेचने का डर उसे सता रहा था, इसलिए उसने यूट्यूब पर सोना गलाने की तकनीक देखी और चोरी किए गए आभूषणों को पिघलाकर सोने का डल्ला बनाने की योजना बनाई।

Related News

CG Crime : ऐसे पकड़ाया आरोपी-

पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को फरहद चौक के पास चोरी का सामान बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 1.15 लाख रुपये के आभूषण, 45,000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस मामले ने यह साबित कर दिया कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे यूट्यूब, अपराधियों को अपराध करने की नई तकनीक सिखा सकते हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है।

Related News