आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि 27 वर्षीय कुमारी बाई निषाद की मौत गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने मृतका के पति देवसिंग निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला ग्राम पारागांव का है।

घटना 12 जून 2025 की है, जब देवसिंग निषाद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सोते हुए मृत मिली। पंचनामा के दौरान मृतका के बाएं कान से खून और सीने में सूजन पाई गई, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पति के बयान भी पुलिस को संदिग्ध लगे।
चरित्र पर शंका, लगातार मारपीट
जांच में सामने आया कि देवसिंग निषाद पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और आए दिन मारपीट करता था। कई बार वह पत्नी को मायके छोड़ देता, लेकिन परिजन समझाकर वापस ससुराल भेज देते थे। मृतका ने कुछ समय पहले प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था, जिसके बाद समाज ने समझौता कराया था।
मौत से पहले जताया था खतरे का अंदेशा
घटना से 10–15 दिन पहले मृतका अपने बच्चों के साथ मायके आई थी और मां से कहा था कि उसे पति से जान का खतरा है। परिजनों ने समझौते के बाद उसे फिर ससुराल भेज दिया। 12 जून को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद आरंग पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया और रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।