CG Crime: चरामा में मोटरसाइकिल सवार चोरों ने दो युवकों पर किया चाकू से हमला, लूटा मोबाइल

Crime Latest News :

CG Crime: चरामा थाना क्षेत्रार्न्तगत गुरूवार की तड़के सुबह मोटर साईकिल पर सवार तीन लोगो ने मार्निंग वॉक पर गये दो युवको पर अलग अलग घटनाओं में चाकु से वार कर दिया। जिसमे से एक युवक को मोबाईल चोर लुट कर ले गये, वही एक युवक को चाकु लगने से वह गभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद से सुबह घूमने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रतेसरा निवासी योगेश कांगे पिता चमर सिंह कागे 30वर्ष जो कि गुरुवार की सुबह 05 बजे रतेसरा से बाबुकोहका की ओर मार्निंग वॉक पर गया हुआ था. तभी तीन अज्ञात युवक एक मोटर साईकिल पर नकाब पहने हुए आये और योगेश से पेट्रोल पम्प का पत्ता पूछने लगे, योगेश ने पेट्रोल पम्प का पता बताया, जिसके बाद चोरो ने योगेश से किसी को फोन करने के लिए मोबाईल माँगा, लेकिन योगेश के पास फोन नही था. जिस पर उसने मना किया, जिसके बाद मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और चारामा की ओर फरार हो गये, घटना में योगेश के पेट के बाजु मे चाकु से गभीर चोट आई.

जिसे आस पास आने जाने वालो के माध्यम से चारामा अस्पताल लाया गया। वही उन्ही तीनो नकाब पोश चोरो के द्वारा तुरन्त ही कोचवाही दुसरी घटना को अंजाम दिया गया। जिसमे मचान्दुर निवासी धंनजय निषाद पिता सरजु निषाद 17 वर्ष जो कि सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर मॉर्निंग वॉक करते हुए मचान्दुर से कोचवही की ओर जा रहा था, तभी ये तीना चोर आये और युवक से मोबाईल माँगा, युवक के मना करने पर युवक से चाकु की नोक पर मोबाईल छीनकर उसके जाघ पर चाकु से वार कर फरार हो गये। जिसके बाद घायल युवक को 108 से चारामा अस्पताल लाया गया। जहाँ दोनो युवको का प्राथमिक उपचार किया गया।

Related News

वहीं योगेश को गंभीर चोट आने के कारण उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वही पुलिस ने दोनो घटना की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। जिसके तीन युवक एक मोटर साईकिल पर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस जॉच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने आम नागरिको एव ग्रामीणो को सुबह एव शाम टहलने के दौरान सतर्कता रखने एव ग्रुपिंग में ही टहलने की अपील की है।

Related News