CG Crime : भगवान दर्शन के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

जगदलपुर। जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की है। भगवान दर्शन के नाम पर सोने के जेवरात ठगने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
CG Crime : बता दें कि प्रार्थिया चंदा जैन ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें हरिद्वार से आए भगवान के दर्शन कराने का झांसा दिया। उन्होंने प्रार्थिया को अपनी बातों में उलझाकर सोने का चैन, अंगूठी, कान के झुमके और कनौटी, जिनकी कीमत 94,000 रुपये थी, ठग लिए और फरार हो गए।
CG Crime : थाना प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों का पता लगाना शुरू किया और आखिरकार इस्लाम मोहम्मद नामक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने बुजुर्ग महिला को भगवान दर्शन कराने के बहाने आंख बंद कर 51 कदम चलने को कहा और इस दौरान सोने के जेवरात उतरवाकर ठगी की। इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल पर फरार हो गया।
CG Crime : आरोपी इस्लाम मोहम्मद को रिमांड पर लेकर जगदलपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है और बस्तर पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए सतर्कता से काम कर रही है।

Related News