रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बोरी में भरी लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में हुई इन घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।

रायपुर: बोरी में मिला युवक का शव
रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बोरी में युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बोरी देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा रहा है।

बिलासपुर: महिला की लाश ने बढ़ाई सनसनी
बिलासपुर जिले के शिवटिकरी गांव में नदी किनारे बोरी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सबसे पहले बोरी को देखा और पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान की कोशिश जारी है।

पुलिस जांच तेज
दोनों ही मामलों में पुलिस हत्या की संभावना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एफएसएल टीम से रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।