CG CRIME NEWS : सरकारी स्कूल में पदस्थ शादीशुदा शिक्षिका से दुष्कर्म…

कोरबा। CG CRIME NEWS :जिले में सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा शिक्षिका को उसके पति ने छोड़ दिया था। जिसके बाद से वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। कबाड़ कारोबारी ने शिक्षिका से शादी की बात कहकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शादी से मुकरने के बाद पीड़ित शिक्षिका ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चैकी क्षेत्र का है। पीड़ित शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसकी सहेली के साथ रायपुर निवासी कबाड़ व्यवसायी राजीव बसंल उसके घर आया था। इस दौरान शिक्षिका का राजीव बंसल से पहचान हुई। बातचीत के दौरान शिक्षिका से उसने मोबाइल नंबर भी ले लिया। मोबाइल पर दोनों अक्सर बातचीत भी करते थे। एक बार राजीव बंसल ने शिक्षिका के फोन पे पर 10 हजार रुपये डाल दिया।
इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने गलती से रुपये जाने की बात कही। इस तरह दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई। शिक्षिका ने बताया कि वह शादीशुदा है और पारिवारिक कारणों से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। इसलिए वह अपने परिवार वालों के साथ मायके में रहती है। वहीं बंसल ने शिक्षिका को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। इस दौरान राजीव बंसल कई बार कोरबा आकर शिक्षिका से मिलने लगा और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
जब शिक्षिका ने शादी करने की बात कही, तब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गयी। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने आरोपी राजीव बंसल की पतासाजी शुरू की। आरोपी के कटघोरा आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर राजीव बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक रिमांड पर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

Related News