बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल गेम फ्री फायर को लेकर दो नाबालिगों के बीच विवाद खूनी रूप ले लिया। गुरुर थाना क्षेत्र के पेरपार गांव में 14 वर्षीय लड़के ने 17 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कार्यालय पेरपार के सामने कुछ युवक व बच्चे खाना खाने के बाद फ्री फायर खेल रहे थे। खेल के दौरान 14 साल का बच्चा अचानक हंस पड़ा। इस पर 17 वर्षीय साथी ने वजह पूछी तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आक्रोश में 14 वर्षीय आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। घायल को गंभीर हालत में रायपुर के संकरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अपचारी बालक को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह, दुर्ग भेज दिया। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को मोबाइल गेम की लत से दूर रखें।