रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चरित्र संदेह में ग्रामीणों ने 55 वर्षीय राजाराम राठिया की लाठी-डंडों से निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी और फिर शव को पास के तालाब में फेंक दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटना ग्राम पंचायत चोटीगुड़ा के सराईजोखा बस्ती की है। मृतक राजाराम राठिया बीती रात अपने घर के पास ही थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में राजाराम के सिर और गुप्तांग पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने यह सुनिश्चित करने के बाद कि राजाराम की मौत हो चुकी है, शव को नजदीकी तालाब में फेंक दिया।
आज सुबह जब ग्रामीण तालाब किनारे गए तो पानी में शव तैरता देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान राजाराम राठिया के रूप में की और तुरंत पुलिस को खबर दी।

घरघोड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों की बताई बातों से लग रहा है कि चरित्र संदेह में यह हत्या की गई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही दिल कुमार राठिया को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में ले लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का पूरा खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।