CG CRIME NEWS : 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा –

दुर्ग। CG CRIME NEWS : ज़िले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने पहले 17 साल की नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया। उसके साथ कई महीने तक जिस्मानी संबंध बनाए। घटना के बाद किशोरी ने सुसाइड नोट, कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट जैसे सबूत छोड़कर फंदे पर झूल गई।

दरअसल मामला कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी है। यहां रहने वाली तस्मिया परवीन को अपने मोहल्ले के युवक आदी नाम के युवक से प्यार हो गया था। आदी और तस्मिया पिछले कई महीनों से एक दूसरे से फोन पर बाते करते और वाट्सअप में चैट करते थे। धीरे धीरे उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि आदी ने तस्मिया को अकेले कमरे में बुलाना शुरू कर दिया। जब तस्मिया उससे मिलने पहुंची तो उसने उसे प्यार और जीवन भर साथ देने का वादा करके उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाए। इसके बाद यह कई बार हुआ। इस घटना से तस्मिया इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था तब तस्मिया पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जब स्मृति नगर चौकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होने कहा कि मामला खुदकुशी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि परिजनो द्वारा लगाए जा रहे आरोप सही हैं या गलत। पुलिस को जो सुसाइड नोट और अन्य सबूत मिले हैं उसकी भी जांच की जा रही है।

Related News

 

 

तस्मिया मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें लिखा है, “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से।” सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वो दोनों शादी करने वाले थे। अकेले बच्ची की खुदकुशी से मां का रो-रोकर बुरा हाल तस्मिया अपने माता की एकलौती बेटी है। उससे बड़ा उसका एक भाई है। तस्मिया के पिता बचपन में गुजर गए थे। उसके बाद मां कैंटीन में खाना बनाती है। मां ने दूसरा निकाह किया और उसके बाद से तस्मिया अपने माता पिता के साथ हाउसिंग बोर्ड में रहती थी। तस्मिया पढ़ाई छोड़ने के बाद घर में रहकर सिलाई कढ़ाई का काम करती थी। भाई और पिता प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं। पोस्टमार्टम के बाद तस्मिया के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। भाजपा नेता राजू खान ने बताया कि मिट्टी देने के बाद स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन दिया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और आरोपी को फंदे की सजा तक पहुंचाया जाए।

Related News