छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से साइबर अपराध का गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर एक युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र का है। आरोपी पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

पीड़िता ने चिचोला चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप और इंटरनेट के माध्यम से उसके निजी फोटो और वीडियो भेज रहा है और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन और चौकी प्रभारी योगेश पटेल के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी की पहचान की। जांच में खुलासा हुआ कि ग्राम कोलिहापुरी निवासी 26 वर्षीय जनक लाल साहू इस कृत्य में शामिल था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पोको मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।