बिलासपुर | फेसबुक पर लड़की की फोटो और फर्जी आई़डी बनाकर लोगों को प्रेमजाल में फांसने के बाद आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का साइबर पुलिस टीम ने भंडा- फोड़ा है। पकड़े गए आरोपी फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। प्रेम जाल में फंसाने के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने क्यूआर कोड़ से ठगी को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी मैजिक वूमेन एप्स के जरिये लोगों को फंसाने के लिए मैजिक वोमेन एप्पलीकेशन से लड़की की आवाज में बातचीत करने के बाद अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है।
तोरवा थाना क्षेत्र रेलवे केंद्रीय स्कूल के पास रहने वाले मुरली पटेल को फेसबुक में लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आरोपियों ने अपने झांसे में लिया और अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर छोटी छोटी जरूरत के लिए पैसे मांगने लगे और पीड़ित मुरली ने दे भी दिया इसके बाद इन ठगो ने पीड़ित मुरली से और बड़ी रकम ऐंठने के लिए पीड़ित को रायगढ़ बुलाकर एक नाबालिक लड़की से मिलवाया और फिर इन शातिर ठगो ने पीड़ित से लंबी रकम लेने के लिए नाबालिक के मरने की सुसाइड नोट दिखा कर मुरली से 20 लाख 29 हजार 199 रुपए की ठगी को अंजाम दिया.
मुरली को अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी लगी तब जाकर मुरली ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराया और शिकायत के बाद Acccu और पुलिस की टीम ने बैंक अकाउंट के जरिए आरोपियों की पता साजी कि यहां aacu और पुलिस की टीम को आरोपियों के रायगढ़ में होने की जानकारी मिली.