CG BREAKING News : नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को उतारा मौत के घाट…

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां नक्सलियों ने एक ही दिन में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतार दिया है, बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले दोनों की अपहरण की थी उसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

ता दें, नक्सलियों ने 2 नवंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव के रास्ते से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण कर लिया था। वहीं नैमेड थाना क्षेत्र कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अगवा किया था और अब दोनों की हत्या कर दी गई है।

वहीं आज नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा के शव पर प्रेस नोट भी जारी किया है जिसमें माओवादियों ने उनपर भाजपा पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है। तीन बार उन्होंने पूर्व सरपंच को पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी। लेकिन चौथी बार में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लोग डरे सहमे हुए है।

Related News

Related News