रमेश गुप्ता
CG Breaking : बीएसपी की अनुपमा ‘विंग्स ऑफ स्टील’ पुरस्कार से सम्मानित
CG Breaking : दुर्ग ! छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई स्थित सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की महाप्रबंधक अनुपमा कुमारी ‘विंग्स ऑफ़ स्टील’ पुरस्कार से सम्मानित की गई हैं।
सेल-बीएसपी के एमडब्ल्यूआरएम विभाग की महाप्रबंधक अनुपमा को नयी दिल्ली में भारतीय स्टील एसोसिएशन के ‘विंग्स ऑफ़ स्टील’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें आईएसए स्टील अवार्ड की ‘जेंडर एंड डायवर्सिटी’ श्रेणी के अंतर्गत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
नयी दिल्ली स्थित ‘द ललित होटल’ में आईएसए स्टील कॉन्क्लेव के दो दिवसीय, 5वें संस्करण का आयोजन किया गया था। यह पुरस्कार इसके उद्घाटन सत्र के दौरान सेल-बीएसपी की अनुपमा कुमारी को प्रदान किया गया। सुश्री अनुपमा ने आईएसए लिंग विविधता पुरस्कार 2024 जीतकर सेल-बीएसपी का नाम रौशन किया है।
Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री ने किया प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन…….देखे VIDEO
CG Breaking : सुश्री अनुपमा को यह पुरस्कार, लिंग विविधता को आगे बढ़ाने के लिए उनके अभिनव दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के लिए प्राप्त हुआ है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर विजय पाने में सुश्री अनुपमा कुमारी की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प, भारतीय स्टील उद्योग में सभी के लिए एक प्रेरणा है।