रायपुर। राजधानी से लगे सिलतरा में निर्माणाधीन प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। पिलेट्स बनाने वाली यूनिट में काम कर रहे मजदूरों पर निर्माणाधीन हिस्से की सिल्ली गिर गई, जिससे 6 मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे में दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मृतकों के शव श्री नारायणा अस्पताल पहुंचाए गए हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायलों को देवेंद्र नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस क्षेत्र में लगभग दर्जनभर मजदूर काम कर रहे थे। रेस्क्यू टीम ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान तेज कर दिया है।
सिलतरा चौकी इलाके में यह हादसा सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा करता है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर लगातार स्थिति पर निगरानी रख रही है और बचाव कार्य जारी है।