CG Breaking : गेहूं शांत, अरहर में हल्की मंदी, नई फसल तक स्थिरता की धारणा

 CG Breaking :

राजकुमार मल

 

 CG Breaking  गेहूं शांत, अरहर में हल्की मंदी, नई फसल तक स्थिरता की धारणा

 

 CG Breaking भाटापारा- होली के बाद ही आएगी नई फसल, तब तक भाव ऐसे ही बने रहने के आसार बन रहे हैं। बात हो रही है गेहूं, चना और अरहर सहित अन्य दलहन की। यह सब फिलहाल स्थिर बने हुए हैं।

धान में महामाया के तेवर बरकरार है लेकिन दलहन में अरहर में हल्की मंदी बनने लगी है। अलबत्ता गेहूं में मजबूती का रुख बना हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से आयातित गेहूं का रास्ता अभी बंद है। असर से देश में गेहूं की कीमत फिलहाल वर्तमान स्तर पर ही अगली फसल के तैयार होने तक बने रहने की संभावना है।

अरहर में हल्की मंदी

 

आवक सामान्य और लिवाली भी सामान्य। इसलिए अरहर में हल्की टूट आ रही है। क्विंटल पीछे 50 रुपए की टूट के बाद कृषि उपज मंडी में अरहर में सौदे 9000 से 9500 रुपए क्विंटल पर हुए। चना में स्थिरता के बीच 4500 से 4800 रुपए क्विंटल पर लिवाली की खबर है। बटरी 4000 रूपया क्विंटल की कीमत के साथ मजबूत है। तिवरा में 2600 रुपए क्विंटल की दर पर सौदे हो रहें हैं।

गेहूं में स्थिरता का रुख

 

रूस, यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से विश्व स्तर पर गेहूं की आपूर्ति के लिए भारत पर दबाव है। असर घरेलू बाजार पर नजर आने लगा है। 2200 से 2300 रुपए क्विंटल पर हो रहे सौदे के बीच अब यह धारणा बनती नजर आ रही है कि इस उपज में, कीमत इसी के आसपास रहेगी। नई फसल होली के बाद ही आना है इसलिए मध्य प्रदेश से भी आपूर्ति हो रही है।

संकेत स्थिरता के

Bhatapara Braking : हिसाब बराबर करेगा भाटापारा, जिले की मांग, बन रहा गंभीर मुद्दा

कृषि उपज मंडी में आवक और होते सौदे यह संकेत दे रहे हैं कि दलहन और गेहूं की कीमत में विशेष उतार-चढ़ाव की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। स्थितियां स्थिर बाजार की ही बनी हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU