CG BREAKING : धमतरी में दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट लगने से 15 घायल, दशहरा पर्व की तैयारियां जारी

धमतरी। धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कंवर गांव में करंट की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है, और सभी घायलों का इलाज जारी है।

इसी बीच, धमतरी के दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रावण की झलक भी सामने आ गई है, जिसमें सिर के सभी हिस्से जिले से बाहर तैयार किए जा रहे हैं। तलवार और ढाल भी बाहर बनाए जा रहे हैं, जबकि धड़ और पैर का हिस्सा धमतरी सोरिद में तैयार हो रहा है। इस बार के दशहरा पर्व को भव्य तरीके से मनाने की योजना है।