CG Balodabazar News : शिक्षक की थप्पड़ से कान के पर्दे सहित अंदरुनी भाग हिल गये, अंबुजा प्रबंधन आया सामने होगा पूरा ईलाज…

CG Balodabazar News : शिक्षक की थप्पड़ से कान के पर्दे सहित अंदरुनी भाग हिल गये, अंबुजा प्रबंधन आया सामने होगा पूरा ईलाज...

CG Balodabazar News : शिक्षक की थप्पड़ से कान के पर्दे सहित अंदरुनी भाग हिल गये, अंबुजा प्रबंधन आया सामने होगा पूरा ईलाज…

प्रबंधन व पीड़ित पक्ष के बीच बनी सहमति

बलौदाबाजार

CG Balodabazar News : अंबुजा विघापीठ के कक्षा दसवीं के छात्र को वहा पदस्थ शिक्षक कमलेश मिश्रा ने किसी बात को लेकर इतनी तेज थप्पड़ मारी कि कान के पर्दे तो फटे ही उसके अंदरूनी भाग मे भी गहरा आघात लगा.

Also read  :CG Balodabazar News : शिक्षक की थप्पड़ से कान के पर्दे सहित अंदरुनी भाग हिल गये, अंबुजा प्रबंधन आया सामने होगा पूरा ईलाज…

CG Balodabazar News : सम्पूर्ण घटना 13 अक्टुबर की है वही इस घटना से स्कूल प्रबंधन द्वारा पीड़ित विधार्थी के मातापिता को भी जानकारी नहीं दी गयी जब बच्चा घर आया तब जानकारी हुई.

आनन फानन मे बच्चे को लेकर रायपुर ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने चेक अप कर बताया कि कान के पर्दे का 80 प्रतिशत भाग डेमेज है जिसका रिकव्हर बहुत मुश्किल से होगा और काफी समय लगेगा.

वही पीड़ित के पिता विमल झा ने जब कोतवाली थाने मे घटना की सूचना दी तब अंबुजा प्रबंधन सामने आया और दोनों पक्षों के बीच विधार्थी के सम्पूर्ण ईलाज का खर्च वहन करने,

Also read  :https://jandhara24.com/news/120969/sunny-deol-birthday-know-how-they-live-their-luxury-life/

शिक्षक कमलेश मिश्रा को शिक्षकीय कार्य से पदमुक्त करने तथा शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न करने की बात पर सहमति बनी है. वही इस घटना से पीड़ित परिवार आक्रोश मे है

और साफ तौर पर कहा है कि यह राईट टु एजुकेशन की धारा 17 के तहत गंभीर अपराध है हमने मानवता का परिचय देकर एफआईआर दर्ज नही किया है

पर एक सप्ताह के भीतर शिक्षक को नहीं निकाला गया तो हम फिर एफआईआर दर्ज करायेंगे. फिलहाल विधार्थी घर पर है तथा ईलाज जारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU