Balodabazar : कलेक्टर रजत बंसल ने वायदा निभाया रानू साहू ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद

Balodabazar : कलेक्टर रजत बंसल ने वायदा निभाया रानू साहू ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद

Balodabazar : कलेक्टर रजत बंसल ने वायदा निभाया रानू साहू ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद

बलौदाबाजार

Balodabazar : कलेक्टर रजत बंसल ने दिव्यांग छात्रा रानू साहू से मोटराईज्ड टायसिकल देने का वायदा पूरा किया जिससे वह आगे की पढाई निर्विघ्नं पूर्वक पूरी कर पायेगी.

Also read  : Sakthi Sarsiwa : श्रीमद् भागवत की कथा का एक लक्ष्य युवाओं और किशोरियों के उत्थान के लिए भी है


Balodabazar : आपको बता दे कि पिछले माह रानू साहू जब सायकिल की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची तो उसे समाज कल्याण विभाग से उसे नियमों का हवाला देकर लौटा दिया था जिससे वह निराश हो गई थी

Also read  :https://jandhara24.com/news/120952/congress-will-get-new-national-president-today/

ऐसे मे कलेक्टर बंसल ने उसकी तकलीफो को समझा और उसे आश्वस्त किया कि उसे सायकिल देंगे . कलेक्टर रजत बंसल ने मोटराईज्ड सायकिल प्रदान किया तो वह खुशी से गदगद हो गयी.

कलेक्टर ने कहा कि आनेवाले समय मे हम 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग विधार्थियो को सायकिल प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि वे अपनी पढाई पूरी कर अपना भविष्य बना सके.


कलेक्टर ने रानू साहू को बधाई दी एवं हेलमेट पहनाकर बेहतर शिक्षा और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी.
सायकिल पाकर रानू साहू ने कलेक्टर रजत बंसल को धन्यवाद दिया साथ

ही समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला सहित स्टाफ को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया रानू ने बताया कि आगे चलकर वह इंजीनियर बनना चाहती है. और इसकी तैयारी कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU