दुर्ग। CG Baking News : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले 6 महीने से जेल में बंद विधायक यादव को आखिरकार जमानत मिल गई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। दरअसल बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया गया था, जिसके चलते उन्हें जेल भेजा गया था। इस केस को लेकर राज्य की सियासत भी काफी गर्म रही थी।
विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद अब वे जल्द ही जेल से रिहा होंगे। जमानत की खबर मिलते ही देवेंद्र यादव के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके रिहा होने के बाद समर्थक बड़े स्तर पर उनका स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।