रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में होने जा रहे पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियाँ तेज हो चली हैं। 18 नवंबर को जारी नोटिफिकेशन के बाद सभी दलों के विधायकों ने कुल 628 प्रश्न जमा किए हैं। इनमें 333 तारांकित (स्टार्ड) और 295 सामान्य प्रश्न शामिल हैं, जो संकेत देते हैं कि इस बार सदन में कई मुद्दों पर व्यापक बहस होने वाली है।

पहले दिन की कार्यवाही
सत्र की शुरुआत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की रिपोर्टों और दस्तावेजों की प्रस्तुति से होगी। विभाग से जुड़ी योजनाओं, तकनीकी नवाचार, प्रगति और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की उम्मीद है। सदन में विभाग के आधुनिकीकरण और नई टेक्नोलॉजी से जुड़े विषय भी उठाए जा सकते हैं।
जनहित के मुद्दों पर टकराव की संभावना
इस सत्र में कई संवेदनशील और बड़े मुद्दे गरमा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं—
- बड़े नेताओं से जुड़े हालिया घोटालों पर विपक्ष के सवाल
- धान खरीद और भुगतान प्रक्रिया से संबंधित मुद्दे
- बिजली दरों में संशोधन
- तथा अन्य जनहित से जुड़े प्रश्न
सदन में पक्ष–विपक्ष के बीच तीखी बहस और सवाल-जवाब का दौर देखने को मिलना तय माना जा रहा है।
सुपर मॉडर्न विधानसभा में पहला सत्र—कई नजरें टिकीं
नए विधानसभा भवन में यह पहला विंटर सेशन होगा। अत्याधुनिक तकनीक और राज्य की भावी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बने इस भवन की कुछ प्रमुख विशेषताएँ हैं—
- उन्नत डिजिटल और ऑडियो-वीडियो सिस्टम
- आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर
- अधिक सुरक्षित और स्मार्ट व्यवस्था
- 2047 तक की जरूरतों के अनुरूप डिजाइन
इस सत्र को नए भवन की क्षमताओं और तकनीकी प्रबंधन का पहला बड़ा परीक्षण भी माना जा रहा है।