छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है. प्रश्नकाल में प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कार्यशैली को लेकर सवाल पूछे गए. विधायक विनायक गोयल ने चित्रकोट विधानसभा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान और गोदाम की मांगी जानकारी. जिस पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने जवाब दिया.

विधायक विनायक गोयल के सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कुल 159 दुकाने संचालित है, 134 स्वयं के दुकान और सह गोदाम हैँ, 20 स्वयं के दुकान गोदाम नहीं हैँ, 5 निर्माणधीन हैँ.
विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालित केंद्रों को लेकर विकास कश्यप ने पूछा सवाल
जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कितने केंद्र संचालित हैं? संचालित केंद्रों में कितने स्वयं दुकान सह गोदाम युक्त है तथा कितने भवन विहीन है? विकास खंडवार जानकारी प्रदान करें? इसके अलावा क्या नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर–नैला एवं चंपा में नए केंद्र प्रारंभ करने की योजना है यदि नहीं तो क्यों?
खाद्य मंत्री दयाल दास वकील ने बताया की जहांगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 106 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है इनमें से विकासखंड नवागढ़ में 25 उचित मूल्य दुकान में दुकान सह गोदाम है तथा 55 उचित मूल्य दुकान में स्वयं के दुकान सह गोदाम नहीं है। विकासखंड बलौदा में 7 उचित मूल्य दुकान में दुकान सह गोदाम है तथा दो उचित मूल्य दुकान में स्वयं के दुकान सह गोदाम नहीं है। विकासखंड बम्हनीडीह मैं 17 उचित मूल्य दुकान में स्वयं के दुकान सह गोदाम नहीं है। साथी उन्होंने बताया नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर नैला में नवीन उचित मूल्य दुकान प्रारंभ करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। नवीन उचित मूल्य दुकान के लिए जारी विज्ञापन के संबंध में दायर प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त होने के कारण अग्रिम कार्रवाई स्थगित है। नगर पालिका चांपा में एक नवीन उचित मूल्य दुकान प्रारंभ करने हेतु प्रक्रिया प्रचलित है।
