CG Assembly Election 2023 स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए ऑनलाइन मतदान आवश्यक- आशीष

CG Assembly Election 2023

राजकुमार मल

 

CG Assembly Election 2023 शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में कमी चिंता का विषय

” राजधानी और न्यायधानी में औसतन सबसे कम मतदान”

 

CG Assembly Election 2023 भाटापारा – देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में से एक छत्तीसगढ़ प्रदेश में मतदान संपन्न हुआ।।प्रदेश के चुनावी महाकुंभ में कुल मतदाता के लगभग तीन चौथाई ने अपने मतदान का उपयोग किया । पूरे प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही । नई पहल करते हुए चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पूर्व में ही उनके निवास स्थल पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की,यह नव प्रयोग सफल भी रहा,लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहरी मतदान केंद्रो में औसत मतदान लगभग 60% के आसपास ही रहा जो की चिंता का विषय है। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में तो मतदान का प्रतिशत 60% से भी नीचे रहा ।

CG Assembly Election 2023  शहरी मतदाताओं के बीच मतदान प्रतिशत में गिरावट की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल ने कहा कि अधिकारों के प्रति सजग शिक्षित मतदाताओं का मतदान केदो में ना पहुंचना स्वस्थ्य लोकतंत्र और पारदर्शी मतदान के लिए सर्वथा अनुचित है । छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शहरी मतदाताओं में लगभग 40% मतदाताओं का मतदान के इस महाकुंभ में भाग ना लेना लोकतंत्र के साथ-साथ भावी राष्ट्र निर्माण के लिए घातक है। गौर से इस विषय पर यदि निर्वाचन आयोग चिंतन करें तो इन परिस्थितियों के कई कारण है ।

CG Assembly Election 2023   मतदान दिवस के दिन बड़ी संख्या में लोगों का आवश्यक कारणों से शहर से बाहर रहना मतदान ना कर पाने का एक प्रमुख कारण है। इसी तरह स्वास्थ्य कारणों से मतदाता मतदान नहीं कर पाते,निजी नौकरी पेशा ऐसे मतदाता जो सुबह से अपने गंतव्य के लिए निकल पड़ते हैं,चाह कर भी मतदान से चूक जाते हैं। बड़ी संख्या में घर में रहने वाली महिलाएं घरेलू कार्यों की व्यस्तता का हवाला देते हुए मतदान केदो तक नहीं पहुंच पाती ।कई बार ऐसे मतदाता जो मतदान केदो तक तो पहुंच जाते हैं लेकिन केदो में अत्यधिक भीड़ होने के कारण बिना मतदान के ही वापस आ जाते हैं,इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए भावी चुनाव के दृष्टिकोण से निर्वाचन आयोग को ऑनलाइन मतदान की प्रक्रिया के लिए गंभीरता से विचार कर कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए ।

 

CG Assembly Election 2023   शिक्षा स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन प्रक्रिया जारी

 

CG Assembly Election 2023   देश प्रदेश के सरकारी विभागों से लेकर निजी क्षेत्र के विभागों में भी सामान्य आवेदन से लेकर विशिष्ट प्रकार के आवेदनों को भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही है।छात्रों के लिए विविध ऑनलाइन आवेदन,रेलवे के क्षेत्र में ऑनलाइन प्रक्रिया,स्वास्थ्य के लिए ऑनलाइन परामर्श बुकिंग,राजस्व के क्षेत्र में आम आवेदको द्वारा ऑनलाइन आवेदन,व्यापार से लेकर उद्योगों की स्थापना तक सभी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहे है !

Raipur Breaking भारत और आस्ट्रेलिया की टीम पहुंची रायपुर, देखिये VIDEO

जो कि अब सामान्य जन जीवन का हिस्सा बन चुकी है तो फिर लोकतंत्र के सबसे बड़े महाकुंभ में जहां देश प्रदेश की भावी राजनीति से लेकर सत्ता की स्थापना और परिवर्तन तक की संपूर्ण प्रक्रिया एक-एक मत पर निर्भर करती है वहां ऑनलाइन मतदान की प्रक्रिया अब तक क्यों नहीं अपनायी गई।यदि भावी लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा ऑनलाइन मतदान की प्रक्रिया को अपनाया जाता है तो निसंदेह हर एक चुनाव क्षेत्र में 90% से अधिक मतदान के लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हितकारी रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU