CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के आदेश निर्देश पर कार्रवाई शुरू

CG Assembly Election 2023

CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के आदेश निर्देश पर कार्रवाई शुरू

 

CG Assembly Election 2023 रायपुर  !   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री चुनने को लेकर चल रही कवायद के बीच राजधानी रायपुर में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों नेताओं के आदेश निर्देश पर अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


रायपुर दक्षिण सीट से राज्य में सर्वाधिक मतों से विधायक चुने गए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के बहुमत मिलने के बाद पूरे फार्म में आ गए है।उन्होने रायपुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को रायपुर दक्षिण समेत राजधानी से अधिक्रमण हटवाने तथा सभी क्षेत्रों में बाजारों को तय समय में बन्द करवाने के निर्देश दिए है।इसके बाद ही कल ही दोनो अधिकारियों ने अधीनस्थ की बैठक लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।


CG Assembly Election 2023 पुलिस एवं नगर निगम की टीम ने कल बैजनाथपारा इलाके में देर रात खुलने वाली दुकानों को साढ़े 10 बजे रात्रि में ही बन्द करवा दिया।इसी प्रकार प्रेस क्लब के नजदीक सालेम स्कूल की बाउन्ड्री के पास लगने वाली अवैध चौपाटी को भी बन्द करवा दिया और वहां से दुकानों को बुलडोजर के जरिए हटवा दिया।इसी प्रकार संजय नगर इलाके में आधी डामर सड़क पर नींव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को आज नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया।

Delhi Public School Boys Team राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित डीपीएस बालको का मॉडल सीबीएसई 


CG Assembly Election 2023  नगर निगम का दस्ता पुलिस के साथ राजधानी में जगह जगह कथित अवैध रूप से अधिक्रमण कर बनी दुकानो तथा अस्थायी अधिक्रमण को हटाने निकला है।एम्स के सामने तथा एनआईटी के सामने के भी कब्जे हटा दिए गए है।यहां पर छोटे दुकानदारों ने अस्थायी दुकाने लगा रखी थी।रायपुर नगर निगम में हालांकि कांग्रेस का कब्जा है लेकिन सरकार जाने के बाद पुलिस के साथ नगर निगम की कार्रवाई पर कांग्रेसियों ने चुप्पी साध ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU